देवरी कलां
देवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय नगर रामघाट पर मंगलवार को पुल पर बह रहे पानी में एक गर्भवती महिला बह गई नागपंचमी के अवसर पर पूजा के बाद घर लौटते समय यह हादसा हुआ है एसडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है
सूत्रों से मिली जानकारी मैं बताया जा रहा है की देवरी के संजय नगर के पास रामघाट मंदिर के पुल पर पानी बह रहा था जहां दशरथ साहू अपनी पत्नी वंदना साहू उम्र 27 वर्ष और बहन के साथ पूजा कर मोटरसाइकिल से कल्पधाम कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रही थी रामघाट नाले पर बने पुल पर पानी बह रहा था तेज बहाव में बाइक फिसल गई जिसे वंदना साहू पानी में गिर गई और वह बह गई
मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया मौके पर मौजूद लोगों ने गर्भवती महिला को बचाने का प्रयास किया नाले का तेज बह होने के कारण सफलता नहीं मिली मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन को घटना की सूचना दी सूचना मिलती ही एसडीएम मुनब्बर खान एसडीओपी शशिकांत सरयाम तहसीलदार रानी चौरसिया और थाना प्रभारी मीनेश भादौरिया मौके पर पहुंचे प्रशासन ने पुल के दोनों तरफ से आवागमन बंद करा दिया है सोमवार रात से लगातार बारिश नदी नाले उफान पर सोमवार रात से ही लगातार बारिश के कारण देवरी का रामघाट नाला उफान पर है सुबह से ही पुल पर पानी बह रहा था लेकिन कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे और ना ही लोगों का आवागमन रोका गया था प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई वर्तमान में एसडीआर एफ की टीम महिला की तलाश में जुटी है
ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर
0 टिप्पणियाँ