देवरी कला-: मध्यप्रदेश राज्य केश शिल्पी मंण्डल नगरी विकास एवं आवास विभाग एवं मध्य प्रदेश राज्य केश शिल्पी कैबिनेट मंत्री (दर्जा )
नंदकिशोर वर्मा द्वारा सागर जिले की देवरी तहसील मैं युवा सेन समाज संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं पत्रकार सतीष सेन को मध्य प्रदेश राज्य के शिल्पी मंण्डल अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का देवरी नगर पालिका में प्रतिनिधि बनाया गया पत्र में बताया गया कि देवरी मध्य प्रदेश राज्य केश शिल्पी मंडल की ओर देवरी नियुक्त प्रतिनिधि नगर पालिका में केश शिल्पी बंधुओ की सहायता के शिल्पी कार्ड बनाना एवं मध्य प्रदेश राज्य के शिल्पी मंडल की अन्य योजना एवं विश्वकर्मा योजना संबंधित कार्य करेंगे पत्रकार सतीश सेन को आयोग के मंत्री का प्रतिनिधि बनने पर बधाई देने वालों में दीपक चौरसिया संतोष विश्वकर्मा भूपेंद्र राजपूत आशीष दुबे मुबीन खान नितिन ठाकुर कमलेश खरे मौती गौड़ त्रिवेंद्र जाट भरत ठाकुर रहीस खान मुकेश जैन प्रहलाद साहू लालू पटेल अमित राजपूत राकेश यादव प्रवीण पाठक निखिल सौदिया गिरीश शर्मा अमित साहू रामबाबू पटैल आदि पत्रकार साथियों सहित सेन समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में बधाई दी बधाई दी
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ