परसोरिया- सागर जिले के सानौधा में सागर पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल, अति.पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा के निर्देशन में एवं एसडीओपी रहली प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में अवैध शराब, अवैध जुआ एवं सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाये जा रहे है। जिसके तहत भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यो द्वारा सूचना पर सानौधा पुलिस ने एक बुलेरो कार सफेद रंग की जिसका नंबर MP-15CA-0972 से 3 व्यक्ति जो कि परसोरिया से तरफ से अवैध शराब लेकर आ रहे है। जिन्हे पाण्डव ढाबा गिरवर स्टेशन के पास सागर-दमोह रोड पर पकड़ लिया।जहाँ बुलेरो कार MP-15 CA-0972 को घेराबंदी कर रोका गया। जिसमे तीन व्यक्ति बैठे मिले जिन लोगो ने पूंछतांछ पर अपना नाम 1.दीपेश पिता विनय चौबे उम्र 32 वर्ष निवासी खैराना थाना रहली,2.हेमराज पिता रामाप्रसाद पटैल उम्र 57 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी,3.सोनू पिता नवलकिशोर पटैल उम्र 48 वर्ष निवासी रविशंकर वार्ड थाना मोतीनगर के होना बताया वही कार की तलाशी लेने पर 13 कार्टूनो में कुल 550 पाव देशी लाल शराब कुल 99 लीटर कीमती 55000 रूपये की शराब अवैध रूप से ले जाये हुये मिले। वही आरोपीगणो से 99 लीटर देशी लाल शराब कीमती 55000 रूपये एवं एक बुलेरो कार क्रमांक MP 15 CA 0972 कीमती 300000 रूपये जप्त की गई। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 20/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया
0 टिप्पणियाँ