आमगांव बड़ा -:अयोध्या तीर्थ क्षेत्र में श्रीराम चंद्र जी के विग्रह स्थापना के 1 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम आमगांव बड़ा में धूमधाम से निकाली गई श्री रामधुन प्रभातफेरी ने आमगांव नगरी को राममय बना दिया आमगांव में प्रातःकालीन प्रभातफेरी पिछले 165 वर्षों से निरंतर निकाली जा रही है, जो ग्राम के हृदय स्थल में स्थित प्राचीन सिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए हमारी आस्था के केंद्र प्राचीन मंदिरों के समक्ष उपस्थित होकर भजनों की अद्वतीय छटा बिखेरती है 22 जनवरी 2025 को प्रभात फेरी के सदस्यों के आवाहन पर संगीतमय रामधुन प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सभी धर्मप्रेमी बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गाजे बाजे व आतिशबाजी और सभी समलित हुए धर्म प्रेमियों के हाथ में भगवान राम हनुमान के चित्रण वाले ध्वज लेकर चल रहे थे रामधुन के साथ प्रभातफेरी से आमगांव नगरी राममय लग रही थी प्रभातफेरी के स्वागत में ग्राम की महिलाओं ने सुंदर सुंदर रंगोली उकेरी, दीपक जलाए एवं ग्रामवासियों द्वारा ध्वज का पूजन अर्चन किया गया प्रभातफेरी का समापन श्री हनुमान मंदिर पर हुआ रात्रि कालीन भजन संध्या का आयोजन सिंह वाहिनी मंदिर पर भी हुआ, जहां प्रसाद वितरण कर सभी को आभार ज्ञापित किया गया इस आयोजन ने आमगांव नगरी को राममय बना दिया और सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को एक साथ लाने में सफल रहा
संवाददाता - सुगम नामदेव करेली , जिला नरसिंहपुर
0 टिप्पणियाँ