मानवता परिवार एवं रोटी बैंक ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर किया प्रसादी वितरण का आयोजन

भिण्ड/पवन शर्मा

भिंड। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर मानवता परिवार एवं रोटी बैंक द्वारा 22 जनवरी को गणेश मंदिर, गौरी सरोवर पर भव्य प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लिया और भक्ति भाव से प्रसादी ग्रहण की।आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भगवान श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना

 है। भगवान श्रीराम का जीवन सत्य, धर्म, और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने समाज को मर्यादा और आदर्श जीवन का मार्ग दिखाया कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। पूरे आयोजन में भक्तिमय वातावरण बना रहा और यह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजकों ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ