मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां नर्मदा सेवा संघ के द्वारा विशाल लंगर व्यवस्था


गौरझामर - 

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर विगत 12 वर्षों की भांति इस वर्ष भी गौरझामर में विशाल लंगर की व्यवस्था की गई है, लंगर का आयोजन मां नर्मदा सेवा संघ गौरझामर के द्वारा चरगुवा तिराहे के आगे फोरलाइन पर किया जाता हैl मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां नर्मदा में स्नान हेतु जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर में भोजन व्यवस्था चाय नाश्ता एवं चिकित्सीय परामर्श दवाइयां ठहरने के लिए गर्म कपड़े एवं अलाव, मोबाइल चार्जिंग, की पूर्णतया नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी l लंगर का आयोजन गौरझामर एवं आसपास के गाँव के दानवीरों के द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ किया जाता हैl इस वर्ष लंगर का आयोजन 11 जनवरी की सुबह से प्रारंभ होकर 14 जनवरी तक किया जा रहा हैl परहित सरिस धर्म नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाईl उपरोक्त पंक्तियों को मां नर्मदा सेवा संघ एवं एवं आसपास के गांव के दानदाता वास्तव में चरितार्थ कर रहे हैं l पर हित ही इस लोक में सर्व सुख तथा सर्व उन्नति का कारण हैl
ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर






Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ