भांडेर-: अंबेडकर पार्क में भारी मात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए अमित शाह के इस्तीफा की मांग की है और जब तक बाबासाहेब अंबेडकर के अपमान कि माफी नहीं मागते तब तक कांग्रेस पार्टी भारत सरकार की गृहमंत्री के खिलाफ थाना प्रदर्शन रैली निकाल कर तहसील में दिया ज्ञापन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल सिंह यादव विधायक जनता प्रतिनिधि नारायण सिंह बाबूजी मुकुट सिंह यादव जगदीश पाराशर रामकुमार तिवारी रामपाल सिंह सेंगर सिया शरण दौहरे आदि लोग उपस्थित थे
संवाददाता - प्रीति खरे भांडेर, जिला दतिया (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ