करुणादान से अभयदान अस्पताल का नवीन भवन में शुभारंभ
गौरझामर| गौरझामर आचार्य श्री विद्यासागर दयोदय जीव रक्षाधाम पर्यावरण संरक्षण केंद्र अंतर्गत अपघात जीव को एंबुलेंस द्वारा उठाने की गतिविधि और उनके उपचार और रखरखाव के लिए अस्पताल/गौसेट में चलाई जा रही थी, जिसमें गोवंश को रखने की जगह भी कम थी जिसको दयोदय संघ द्वारा नए भवन निर्माण की प्रक्रिया रखी गई एक्सीडेंट हुए जीवो के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपने को साकार करना संघ का प्रमुख कार्य है नवीन आचार्य श्री समय सागर जी की सोच और सपना प्रत्येक गोवंश के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित हो जिसे लगातार हर कोशिश संभव किया जाता रहेगा उपरोक्त कथन दयोदय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद जी प्रेमी कटनी द्वारा वही सभा के संबोधन में ब्रह्मचारी रजनीश भैया रहली द्वारा गाय की महिमा में बतलाया जब दुधारू गाय को हम गौशाला में करने नहीं आते तो अपघात गाय को कैसे छोड़ सकते हैं मुंबई से आए तुषार भाई कोठारी जी मंच से गौसेवा करने को प्रोत्साहन किया दमोह से सांसद राहुल लोधी ने कहा गौसेवा के लिए हर प्रयास होने चाहिए, क्षेत्रीय विधायक पटेरिया ने कहा वहीं गौशाला समिति को गौशाला विस्तार करने के लिए अस्वस्त कराया कार्यक्रम में सभी आगंतुक अतिथियों का सम्मान एवं सहभोज संपन्न हुआ करुणा दान से अभयदान अस्पताल में गोवंश के लिए मौसम अनुसार पंखे /खिड़की गीलेपन से छुटकारा तुरंत मिले ऐसी व्यवस्थाएं साथ में कीमती दवाओं के लिए फ्रीजर एवं उपकरण स्ट्रेचर वगैरह अनेक व्यवस्थाएं मौजूद है आज के इस कार्यक्रम में पत्रकार साथियों के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला सदस्य प्रतिनिधि मोती/करनसिंह गौंड जनपद सदस्य वीरेंद्र लोधी सेमराखेड़ी देवरी ब्लॉक के अधिकतर पंचायत सरपंच, विजेंद्र सिंह बहेरिया, रतनसिंह लोधी गंगवारा, नीलेश जैन गुगवारा, बविता विश्वकर्मा गौरझामर ,अंकुश चौहान बरकोटी प्रतिनिधि,कडोरी ठाकुर शालावारा, गुड्डू सिंह लोधी सुजानपुर, वही भाजपा पार्टी से बबलू सिनेमा, लक्ष्मणसिंह सिलारपुर, अनिल डिमोले, 5 मंडल अध्यक्ष सहित देवरी नगर पालिका से पार्षद सदस्य के साथ गणमान्य नागरिक गौभक्त मौजूद रहे
संवादाता ललित चढ़ार (गौरझामर)
0 टिप्पणियाँ