गोटेगांव -: विगत दिवस दिन रविवार को समीपवर्ती धर्मस्थल परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर धाम में दाल बाटी भर्ता प्रोग्राम के साथ समस्त पत्रकारों की स्थानीय झोतेश्वर रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्व सहमति से युवा पत्रकार सीताराम रजक को गोटेगांव प्रेस क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया गया वहीं सचिव शरद नेमा, कोषाध्यक्ष अनिल जैन बनाए गए। तत्पश्चात नगर के समस्त पत्रकारों ने नए पदाधिकारी का पुष्पहार से स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की वही झौतेश्वर में विराजमान जगत जननी मां त्रिपुर सुंदरी मैया जी के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। तत्पश्चात प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा नए पदाधिकारी का उत्साहवर्धन करते हुए पुष्प हार पहनाकर स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया
इस मौके पर इनकी रही उपस्थित
राष्ट्रीय सचिव कपिल नायक, प्रदीप सिंघवी, राहुल खेमरिया, सतीश दुबे, केसरी नामदेव, राहुल पाटकर, पवन मिश्रा, पी डी साहू, मनीष मिश्रा, गोविंद यादव, अजीत इंदौलिया, कैलाश गुप्ता, विवेक सराठे, श्रीकांत दुबे, बब्लू अग्रवाल, संजू सिलावट सहित झौतेश्वर चौकी प्रभारी सहित नगर के समस्त पत्रकारगण मौके पर मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश)
0 टिप्पणियाँ