Bhind : एकल अभियान के तहत खेल कूद प्रतियैगिता संपन्न | The State Halchal News

भिण्ड/पवन शर्मा 
केबिनेट मंत्री ने बच्चों को पुरुस्कार वितरित किये

मेहगांव|  एकल अभियान मध्यभारत संभाग मुरेना संघ मेहगांव के अभ्यूदय भूम क्लव की संघ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे मेहगांव तहसील के 25 ग्राम पंचायतो के विभिन्न ग्रामो से आये प्रतिभागी बालक बालिकाओ ने भाग लिया,
कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप मे राकेश शुक्ला कैबिनेट मंत्री मप्र शासन मंचासीन रहे,इस मौके पर
रामकुमार भदौरिया अंचल समिति शिक्षा प्रभारी, श्रीमती सुधा राठौर संघ समिति अध्यक्ष, संघ सचिव मुन्नी नरवरिया, सुभाष शर्मा समिति सदस्य, कालीचरन शाक्य समिति सदस्य,,
एंव इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने बाले अंचल से पवन जैन शारीरिक एंव खेलकूद प्रशिक्षक प्रमुख श्रीमती ममता नरवरिया अंचल प्राथमिक प्रशिक्षिका, सपना


 नरवरिया,अवधेश कार्यालय प्रमुख रेशू करैया व समस्त आचार्य और प्रतिभागी बालक बालिकाऐं उपस्थित रहे,
कार्यक्रम का उदघाटन मंत्री राकेश शुक्ला व्दारा किया गया कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि
खेल आज के समय की आवश्यकता हे खेल से स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मष्तिक निवास करता हे खेलकूद बच्चो के लिये महती आवश्यकता हे 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ मंत्री जी ने कहा आप खेलकूद कार्यक्रम को संपन्न कर रहे हे,
मे उन संस्कारो मे पला बढा हू,हमारी पुरानी संस्क्रति और भारत माता की रक्षा के लिये आप जो काम रहे हे वह बधाई के पात्र,है
और विध्यालय बढाऐ जाने की आवश्यकता हे जहां भी विध्यालय खोलने हे वहां विध्यालय खोलिये,
हमारा सहयोग आपके साथ हे हम अपनी ओर से एक हजार रूपये प्रतिमाह राशि देगे,
मे यहां भाषण देने नही आया मे आपके साथ बेठकर शिक्षा के लिऐ बढावा देने वाले आयाम को विस्तार देने आया हूं 
जिससे क्षेत्र मे शिक्षा के स्तर को और प्रगती के स्तर पर ले जाया जा सके,
 बच्चो मे शिक्षा का स्तर उत्तम बनाने का काम करिये,
हम आपके साथ सहयोग के लिये सदैव खडे है,
विध्यालय मे खेल संबधित सभी सामान हमारी ओर से होगा हम अपनी ओर से उपलब्ध करा देगे
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ