श्योपुर-:छात्र युवा संघर्ष समिति ने TMS नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग करने वाले छात्रों को आ रही समस्या को लेकर छात्र आज छात्र युवा संघर्ष समिति ने छात्रों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया नर्सिंग करने वाले छात्रों का कहना है की हमारा एडमिशन 2022 में हो चुका हैं लेकिन अभी तक परीक्षा नही हुई है और फीस भी जमा करवाली लेकिन रसीद नही दी गई है छात्रों का कहना है की हमारा भविष्य पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अभिषेक मीणा कलोनी ने कहा की नर्सिंग करने वाले छात्र कही दिनों से हमे अवगत करवा रहे थे और मानसिक रूप से बहुत परेशान हो रहे थे छात्रों के हित को देखते हुए इस को लेकर प्रदर्शन करना पड़ा अब कुछ छात्र अपनी फीस वापिस चाहते है उनको प्रचार जी द्वारा 7 दिन दिए गए है इनके अंदर छात्रों की फीस वापिस नही की गई तो नर्सिंग करने वाले छात्रों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेगे इस अवसर पर नर्सिंग छात्रों में ललित टैगोर,चेतन बैरवा, विक्रम जाटव,आकाश जाटव,भुवनेश मीणा अजय विक्टोरिया सहित छात्र युवा संघर्ष समिति के अभिषेक जाटबंबोरी,अभिषेक रामबरोदा मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ