दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रदर्शन का हुआ आयोजन

देवरीकलां-: राज्य एवं जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केंद्र देवरी में कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद एवं समर्थ प्रदर्शन का आयोजन गुरुवार को किया गया। के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों द्वारा मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, 50 मीटर बालक बालिका दौड़ एवं 100 मीटर बालक बालिका दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (राजस्व) देवरी से नायब तहसीलदार चंद्रभान दीवान, बीईओ आर. के. जैन एवं पत्रकार बंधु संजय गुप्ता के द्वारा मां सरस्वती का पूजन हुआ। के उपरांत कार्यक्रम को आगे गति दी गई जिसमें, चित्रकला में प्रथम मोहिनी कांसखेड़ा द्वितीय सोनिया गांधी वार्ड तृतीय लेखराज साहू बेसिक शाला, मेहंदी में प्रथम नंदिनी गौंड द्वितीय विवेक गौंड तृतीय अनिकेत काछी, रंगोली में प्रथम सोनिया लोधी द्वितीय रिंकी सेन तृतीय गुड्डू लोधी, 50 मीटर बालक दौड़ में प्रथम सचिन गौंड द्वितीय ओमकार कोरी तृतीय अनिकेत पाठक, 50 मी. बालिका दौड़ में प्रथम आराध्या यादव द्वितीय कृतिका सेन तृतीया पायल अहिरवार, 100 मीटर बालक दौड़ में प्रथम अनिकेत काछी द्वितीय गुड्डू लोधी तृतीय दशरथ काछी 100 मी. बालिका दौड़ में प्रथम नंदिनी अहिरवार द्वितीय तुलसा राजपूत तृतीय रिंकी सेन ने स्थानों पर बाजी मारी पारितोषिक के रूप में प्रथम पुरस्कार में री-बुक का स्कूल बैग द्वितीय में एचपी का स्कूल बैग तृतीय में टिफिन बॉक्स एवं संतान पुरस्कार में सभी सहभागी दिव्यांग छात्रों को स्टील टिफिन एवं प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। प्रतियोगिता शरीर में 30 दिव्यांग बच्चे उपस्थित हुए। ब्रह्मानंद बचकैया बीआरसी देवरी ने आयोजन में उपस्थित सभी का स्वागत एवं वंदना दुबे बीएसी के द्वारा आभार प्रकट किया गया। मोनिका शुक्ला एमआरसी द्वारा प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया। आयोजन के प्रबंधन में लेखपाल आकांक्षा ठाकुर प्रौढ़ शिक्षा समन्वयक ओम नारायण ठाकुर समस्त जन शिक्षक प्रमोद कुमार चौबे शैलेंद्र पांडे एवं राजकुमार गौंड रहे। साथ ही आयोजन में शामिल प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों से प्रधानाध्यापक शिक्षक प्यारे बच्चे एवं पलक शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाया। प्रतियोगिता में उपस्थित सभी सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों के समर्थ्य एवं प्रदर्शन को देखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ