गोटेगांव-:भाजपा युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल के निर्देश पर गोटेगांव एसआरजी कार्यालय में 12 जनवरी गुरुवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया । समस्याओं को सुनने क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे लोगों ने मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों को अपनी- अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। जनप्रतिनिधियों ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।
इन समस्याओं से संबंधित आवेदन हुए प्राप्त
दिव्यांग प्रमाण पत्र ,स्थानांतरण, कागजी धोखाधड़ी,आम नागरिक व हितग्राहियों की निजी परेशानी जमीनी हडप,लेनदेन संबंधी,पारिवारिक विवाद,बाद विवाद , बिजली बिल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कर्मकांड मंडल मजदूरी कार्ड, पट्टा, राष्ट्रीय परिवार सहायता, राशन कार्ड, पेशन,के अलावा आवास योजना से संबंधी शिकायतों के साथ-साथ तहसील कार्यालय मे राजस्व संबंधी मामले के अलावा जनपद पंचायत कार्यालय मे लंबित प्रकरणों से जूझ रहे आमनागरिक व हितग्राही शिकायत लेकर पहुंचे कई विभागों के लंबित प्रकरणों पर अब लोगों को निजात मिल रही है जिससे क्षेत्र की जनता का विश्वास और अधिक बढ़ रहा है।
इस मौके पर-इनकी रही उपस्थिति
हाकम सिंह चढ़ार पूर्व विधायक, निधान सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र ठाकुर,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश पटेल, अर्जुन मालगुजार,विक्की तिवारी,पार्षद प्रतिनिधि दीपक सोनी,राजू राजपूत,राजेंद्र राय, डॉ अमित खरे, सचिन पाठक, राजा जैन, शरद तिवारी,मोनू शर्मा, दुल्लीचंद विश्वकर्मा, सुनील भनारे बल्ला, वीरेंद्र पटेल, वीरू तिवारी, नीरज सराफ, पत्रकार राहुल खेमरिया, सीताराम रजक,राहुल पाटकर, आशीष साहू , योगेन्द्र पटेल, संदीप विश्वकर्मा, राजेश राजपूत, बल्लू विश्वकर्मा,रिंकू झारिया, संदीप पटेल, विकास राजपूत, लकी महाराज, अनुराग उपाध्याय, योगेश कहार,मयूर,प्रखर जैन ,धर्मेंद्र विश्वकर्मा, योगेश कहार,प्रशांत पटेल,सहित अनेक जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता हितग्राही आमनागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
0 टिप्पणियाँ