भिण्ड: असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही हेतु अ.भा. यादव महासभा ने भिण्ड पुलिस आधीक्षक के नाम टीआई को सोंपा ज्ञापन | Mau Tv News

 

मौ| आज मौ नगर में अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा छतरपुर में यादव समाज के खिलाफ की गयी अपराध जनक टिप्पड़ियों को लेकर भिंड पुलिस आधीक्षक के नाम मौ टीआई  शिव सिंह को ज्ञापन सोंपा गया जिसमें उन्होने कहा कि आपको विदित होगा कि छतरपुर में करणी सेना नामक सामाजिक संघटन द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम यादव समाज का नाम लेकर जाति सूचक माँ - बहन की गलियाँ दी है जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है इस कृत्य से यादव समाज की भावनाओ को ठेस पहुंची है इससे सामाजिक सदभाव बिगड़ सकता है यह एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है |

अतः श्रीमान जी  से अनुरोध है कि दोषियो के विरुद्ध शीघ्र एफ़आईआर  कर उन्हे गिरफ्तार करने की कृपा करें अन्यथा यादव समाज को पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा |  

इस मौके पर अखिलभरतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष आचार्य रणविजय सिंह यादव, डॉ रणवीर सिंह यादव, सज्जन सिंह यादव, डॉ पंकज यादव, संजीव सिंह यादव, राजेंद्र सिंह यादव, मरजाद सिंह यादव, आकाश यादव, विजय यादव, प्रवल यादव, बबलू यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ