भोपाल : जसबीर सिंह जादौन बने छात्र प्रकोष्ठ प्रांत संगठन मंत्री | Mau Tv News

 

शमशाबाद|अखिल भारतीय छात्र प्रकोष्ठ महासभा के पूर्व प्रांत सह मंत्री राजकुमार विश्वकर्मा जी की अनुशंसा पर एवं प्रांत कार्यकारिणी संयोजक कुमारी शीतल जी सोलंकी की अनुशंसा पर एवं भोपाल जिला संगठन मंत्री दीदी उमा जी राजपूत की अनुशंसा के आधार पर एवं श्रीमती गायत्री जी के अनुशंसा के आधार पर श्री लोकेश जी धाकड़ नगर अध्यक्ष शमशाबाद की अनुशंसा पर एवं श्री दीपक जी मेहर विदिशा जिला संगठन मंत्री की अनुशंसा पर श्री जसवीर जी जादौन अखिल भारतीय छात्र प्रकोष्ठ महासभा में एक नवीन जिम्मेदारी प्रांत संगठन मंत्री जिम्मेदारी मिलने पर समस्त कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाइयां संदेश भी दिए एवं श्री जसवीर जी ने बताया कि वह संगठन में निस्वार्थ भाव से छात्र छात्राओं के हित के लिए निरंतर लड़ाइयां लड़ते रहेंगे ।


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ