भिण्ड : दस हजार का इनामी हत्या के प्रयास का आरोपी था फरार, उमरी पुलिस ने पकड़ा | Mau TV News

 डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा के निर्देशन में उमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर की कार्रवाई


ऊमरी| पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में एव डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत आज थाना प्रभारी उमरी विनय तोमर ने बिगत कुछ दिनों से फरार हत्या के प्रयास के आरोपी फरार दस हजार के इनामी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की । 
यहां आपको बता दे कि आरोपी घटना दिनांक 22 मार्च से अंकित पुत्र जागेश्वर उर्फ जगने राजावत निबासी ढोंचरा के ट्यूवेल पर एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल से आरोपी रामू तोमर,श्यामू तोमर एवम उसका दोस्त गुलशन यादव आये और गुलशन एवम श्यामू ने जान से मारने की नीयत से तीन चार फायर किए जिस पर आरोपियो के विरुद्ध थाना उमरी में अपराध क्र. 62/21 के तहत धारा 307,294,506,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10-10 हजार के इनाम की घोषणा की गई ।
जिसके चलते आज थाना प्रभारी उमरी विनय तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आपके थाने का हत्या के प्रयास का फरार इनामी आरोपी किशोर सिंह का पुरा पर अबैध कट्टा लिए बारदात की नीयत से घूम रहा है मुखबिर की सूचना पर तस्तीक करते हुए तुरंत एक टीम गठित कर रबाना की गई जैसे ही पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँची आरोपी ने भागने की कोशिश की पर नाकामयाब रहा पुलिस की मुस्तेदी के चलते आरोपी को दबोच लिया गया आरोपी ने पूंछतांछ में अपना गुलशन पुत्र जगदीश यादव निबासी भटमास पुरा हाल गोविंद नगर भिंड का होना बताया जिसकी तलाशी ली गयी तो आरोपी पर 315 बोर का एक कट्टा एवम एक जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश कर दाखिले हबालात किया गया उमरी पुलिस की इस कार्यबाही में थाना प्रभारी विनय तोमर,उपनिरीक्षक व्हि.एन मिश्रा,आरक्षक मोहित यादव,आरक्षक राहुल सिंह राजावत,आरक्षक गौरव राजावत की अहम भूमिका रही ।

                    Mau Tv News
भिण्ड से आनंद सिंह कुशवाह की रिपोर्ट


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ