भिण्ड : RCL द्वारा किया जा रहा घटिया सड़क निर्माण, पुरानी सड़क पर ही बिछा दी नई सड़क | Mau TV News

 

मौ| पोरसा से सेवढा तक  स्टेट हाईवे-19 का निर्माण RCL कंपनी द्वारा किया जा रहा है।, उक्त कार्य मे RCL कंपनी द्वारा तय मापदंडों का पालन नही किया जा रहा और मनमाने ढंग से इसका निर्माण किया जा रहा है।सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी निम्न स्तर की है जिससे यह सड़क कुछ ही महीनों चल पाएगी। कंपनी द्वारा मौ नगर के पास पुरानी सड़क को उखाड़ा नही गया बल्कि पुरानी सड़क पर ही नई सड़क बिछा दी है जिससे यह बेहद कमजोर हो जाएगी।कंपनी द्वारा शासन से किये गए अनुबंध की शर्तों का भी पालन नही किया जा रहा। इसकी शिकायत आदित्य प्रताप सिंह ने कार्यपालन यंत्री भिंड एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव से की है

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ