भिंड - खैरोली के हार हुई पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस ने उठाया ये कदम ? | Mau TV News

 खैरोली के हार हुई पत्थर से कुचल कर हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफास, बरासो थाना पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 


एडिशनल एसपी कमलेश कुमार के निर्देशन में डीएसपी मोतिलाल कुशवाहा एव डीएसपी अरविंद शाह की सूझबूझ से 24 घंटे में हुआ अंधे कत्ल का खुलासा

भिण्ड| पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में  ए एस पी कमलेश सिंह के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत  थानाप्रभारी बरासो को खैरोली के हार में हुई पत्थर से कुचलकर हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। विदित रहे की बीते दिनांक 12-मई-2021 को खेरौली के हार पुरुषोत्तम बघेल के ट्युबेल पर एक पत्थर से कुचली हुई एक युवक की लाश मिली थी जिसकी पहचान मृतक रतिराम राठौर पुत्र स्व सावधान सिंह राठौर उम्र 53 साल निवासी भारौली रोड सरोजनी नगर वार्ड क्रमांक 11 कमल किराना स्टोर भिण्ड के रूप में हुई थी मृतक के भाई हरिशंकर राठौर की रिपोर्ट पर बरासो थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 201 भादवी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था वही इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी कमलेश सिंह ने संज्ञान में लेकर एक टीम गठित की जिसमें डी एस पी मोतिलाल कुशवाह, डी एस पी अरविंद कुमार शाह, बरासो थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरजीत तोमर, अमायन थाना प्रभारी शिवप्रताप राजावत, साइबर सेल आनंद दिक्षित, साइबर सेल से राहुल यादव, साइबर सेल से महेश सिंह आदि की एक टीम गठित की टीम ने कॉल डिटेल के आधार पर  संदेही दो लोगों को हिरासत में लेके बारीकी से पूछताछ शुरू की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राममहेश कुशवाह पुत्र अच्छेलाल कुशवाह उम्र 52 साल निवासी ग्राम खैरोली रतीराम राठौर का दोस्त था तथा रतिराम  राठौर के राममहेश कुशवाह पर करीब एक लाख रुपये उधार थे रतिराम राठौर राममहेश कुशवाह से उधारी के पैसे मांग रहा था राममहेश कुशवाह रतीराम राठौर को उधारी के पैसे नहीं दे पा रहाथा इसीलिए रतीराम राठौर राममहेश कुशवाह से गाली गलौच कर पैसे मांगता था राममहेश कुशवाह ने परेशान होकर मारने का प्लान बनाया और फिर राममहेश कुशवाह ने अपने दोस्त को खेरौली के हार में पुरुषोत्तम के कुआं पर ट्युगेल पर ले गया जहां मौका पाकर राममहेश कुशवाह एव गंभीर बघेल द्वारा रतिराम राठौर के गले में फंदा डालकर वा पत्थर से कुचल कर उसे मौत के घाट उतार दिया वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने मृतक की डायरी एव मृतक का मोबाइल भी दस्तयाब किया है उक्त आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेजा है उक्त कार्रवाई में डी एस पी मोतिलाल कुशवाह डी एस पी अरविन्द शाह एव थाना प्रभारी बरासो उप निरीक्षक सुजीत तोमर थाना प्रभारी अमायन प्रताप सिंह राजावत साइबर सेल से आरक्षक आनंद दीक्षित एव महेश सिंह आदि आरक्षको की भूमिका सराहनीय रहीं है।
        

         Mau Tv News
रिपोर्ट-  आनंद सिंह कुशवाह (भिंड)


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ