भिंड- भारौली थाना प्रभारी ने बिना मास्क के गुजरने वालों के साथ किया ये काम ? | Mau tv news

भारौली थानाप्रभारी प्रभारी बाल्मीकि चौबे ने कोरोना काल में सघन चेकिंग अभियान 


भिंड| महामारी से बचने के लिए पुलिस विशेष भूमिका निभा रही है रोको टोको अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देशानुसार एवं हेड क्वार्टर डीएसपी मोती लाल कुशवाहा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत भारौली थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने थाने के सामने पॉइंट लगाकर बिना मास्क  के गुजरने वालों के चालान  काटे।



 थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया -

कि सहायक उपनिरीक्षक  गंगा प्रसाद शर्मा अपने बल के साथ थाने के सामने चेकिंग अभियान चलाया इसके अंतर्गत  बिना मास्क के गुजरने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों   पर चालान की कार्रवाई की गई तथा लोगों को समझाइश दी  गई थाने के सामने चेकिंग पॉइंट पर सहायक उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद शर्मा प्रधान आरक्षक मेहताब सिंह प्रधान आरक्षक योगेश सिंह आरक्षक अनिल शर्मा   विजय चौरसिया सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ