जेवर| ग्रेटर नोएडा विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ आये आयुक्त मेरठ मण्डल सुरेंद्र सिंह ने जेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर सभी ब्यवस्थायो का नरीक्षाढ़ किया अस्पताल शुरू होने के बाद जनपद में बेड की कमी में काफी हद तक लगाम लग सकेगी । अचानक कोविड के मरीजों की सँख्या बढ़ने से जनपद में बेड की समस्या महसूस की जाने लगी। इसके बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर स्थित सी एच सी को कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया और अपनी विधायक निधि से2020,2021 से तत्काल 50लाख रुपये की धनराशि सभी उपक्रड़ क्रय किये जाने हेतु निर्गत की। विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जेवर स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन व वेल्टीलेटर युक्त 50 बेड का कोविड एल वन अस्पताल में एक दो दिन में मरीजो का इलाज शुरू करा दिया जाएगा। इस मौके पर आयुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ज़ेवर स्थित सी एच सी पर हर जरूरी उप करण दिलवाया जायेगा तथा जेवर मे एक टन लिकिविट मेडिकल रिफलिंग की सुविधा भी मिलेगी
Mau Tv News
रिपोर्ट- इदरीश जेवरी
0 टिप्पणियाँ