ग्रेटर नोएडा के निकटवर्ती गांव भवोकरा में रात्रि बी, डी,सी, सदस्य के पिता को गोली मारकर हत्या पुलिस ने बताया रंजिस
जेवर| जेवर कोतवाली के गांव भवोकरा में बी,डी,सी के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई बताया जा रहा है कि उसके पिता इंद्रपाल पड़ोस में कुछ लोगों के साथ बैठकर बाते कर रहे थे तभी लगभग रात्रि 9 बजे बाइक सवार आया और उनके पिता इंद्रपाल (60)को गोली मार दी जिसे जेवर के निजी अस्पताल में लाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि - "आपसी रंजिश हो सकती है तहरीर मिलते ही कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी आज सुबह भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है ।"
Mau Tv News
रिपोर्ट- इदरीश जेवरी
0 टिप्पणियाँ