भिण्ड:आयुष्मान योजना में प्रगति लाना नगर परिषद का मुख्य उद्देश्य प्रभारी मुख्य नपा अधिकारी -महेंद्र सिंह | The Mau Tv News

मिहोना - मध्यप्रदेश शासन की आयुष्मान योजना को आम जन तक पहुँचाने के तत्पर कर रही प्रयास जिसको लेकर भिंड कलेक्टर डाक्टर सतीश कुमार एस की मंसा अनुसार मिहोना नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नपा अधिकारी महेंद्र सिंह द्वारा कर्मचारीयो को दिए सख़्त निर्देश जिसको संज्ञान में लेकर रोज़ प्रति वार्ड में लगाए जा रहे केम्प आज बार्ड 12 में लगाया गया जिसमें हिर्देश पाठक, शुभम श्रीवास्तव , विनय श्रीवास आदी स्टफ़ ने उपस्थित रहे
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ