दमोह-:दमोह जिला प्रभारी साक्षी गौंड बताया कि बिरसा मुंडा जयंती 15 नवंबर के दिन 5 सामाजिक कार्यकर्ताओं को संवैधानिक अधिकारों की मांग हेतु जनप्रतिनिधियों से सवाल पर राजनैतिक द्वेषपूर्णता से गिरफ्तारी तथा FIR वापसी की मांग हेतु तथा पारा झाबुआ मध्यप्रदेश में राजनीति पोषित आदिवासी समुदाय द्वारा भड़काऊ भाषण देकर समुदाय के बीच तनाव पूर्ण स्थिति पैदा कर राजनीतिक साज़िश रोकने की मांग हेतु जिला कलेक्टर दमोह को सौंपा ज्ञापन।
ये लोग रहे मौजूद-
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला प्रभारी साक्षी गौंड सविता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर - दमोह
0 टिप्पणियाँ