सागर/केसली-:केसली में चोरों के हौसले बुलंद घर के बाजू में रखी बस ले उड़े चोर केबलारी में रखी एसटीडी राधा रोडवेज की बस ले उड़े चोर सभी ग्रामीण हुए अचंभित

केसली-:केसली थाना अंतर्गत टडा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने ग्राम केवलारी में रखी राधा रोडवेज बस क्रमांक Mp15 pa 0454 की बस चोरी हो गई जिसकी एफआईआर टडा चौकी में की गई, ड्राइवर का कहना है की यह अचंभे की बात है घर के बाजू में रखी बस रात के समय चोर ले उड़े और किसी को कुछ भनक भी नही लगी ,जब बो सुबह उठे और बस पर नजर पड़ी तो देखा की बस गायब है तो सभी स्टाफ के बस को खोजने में लग गय फिर इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई
संवाददाता - रामबाबू पटैल ,देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ