देवरी| देवरी शांति समिति की बैठक स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमन मिश्रा द्वारा शांति समिति में उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से राखी दुकानों स्थानीय किला मैदान मैं खोलने की बात कही नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करें कि स्थानीय किला मैदान में व्यवस्थित सभी दुकानदारों को स्थान दिया जाए आने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न तैयारियों के संबंध में जानकारी ली इसमें बताया गया कि ताजिया अपने अपने वाहन में रखकर निकाले जाएंगे भीड़ भाड़ नहीं होगी थाना प्रभारी को निर्देशित करते करते हुए कहा कि मोहर्रम के दौरान पर्याप्त स्टाफ रखें नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था की जाए बैठक में तहसीलदार विनीता जैन थाना प्रभारी प्रशांत सेन कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरु संजय बृजपुरिया संदीप जैन बबलू भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन सुनील प्रजापति मोनू मिश्रा राकेश मिश्रा राजेंद्र मिश्रा मनीष बड़ेरिया राजाराम दामले राजधर यादव महेंद्र पलिया आशीष गुरु नईम खान सुधीर बजाज आदि रहे
0 टिप्पणियाँ