भिंड - शहर में कई जगह चला चेकिंग अभियान, कई रसूखदार की गाड़ीयो के चालान | Mau TV News

 

वाहनों की चेकिंग करते अधिकारी







भिण्ड| कोरोनावायरस को लेकर भिण्ड में लॉकडाउन बढ़ाया गया है इसी बीच लॉकडाउन का पुलिस सख्ती से पालन करवा रही है इसी बीच में कई रसूखदार अपनी गाड़ी लेकर घूम रहे थे थाना प्रभारी कोतवाली राजकुमार शर्मा ने गाड़ी रोक कर पूछताछ की तो बेवजह घूमने वाले कई रसूखदारो के थाना प्रभारी ने चालान काटे एव बेवजह न घूमने की अपील की साथ ही CSP आनंद राय के निर्देशन में जगह जगह पुलिस के चेकिंग पॉइंट लगाए गए बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
        Mau TV News
रिपोर्ट - आनंद सिंह कुशवाह (भिंड)


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ