मौ : नारद मुनि की जयंती पर पत्रकारों को किया सम्मानित | Mau TV News

 गुरुकुल स्कूल में मनाई गई नारद मुनि जयंती,
साथ ही संचालक ने पत्रकारों को किया सम्मानित


मौ| आज दिनांक 28.05.2021 को गुरुकुल अकादमी मौ में नारद मुनि जयंती के आयोजन किया गया ।इसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेंद्र यादव जी  तथा मुख्य बक्ता के रूप में श्री दीपक यादव जी ने कहा कि नारद जी भगबान विष्णु के प्रिय भक्तो में एक है ,नारद जी को अपने ज्ञान और परम भक्ति के कारण ही ऋषियों में सबसे बड़ा पद मिला ।नारद जी सभी लोको में आ जा सकते है  देबता ,दैत्य, ऋषी सभी नारद जी का सम्मान करते थे ,ओर उनकी सलाह लेते थे, ग्रंथो की कथाओं के अनुसार कई बार नारद जी की बजह से ही देबताओ ने युद्ध जीता था
शास्त्रो में इन्हें भगबान का मन भी कहा जाता है  कार्यक्रम में धर्मेन्द्र जी , बनबारी जी ,अनिल जी, कप्तान जी गगन जी ,आगम जी ,अमित जी, जीतू कुशवाह जी, दिलीप जी,आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम का  समापन आभार श्री अनिल जी ने किया
इस दौरान मौ नगर के पत्रकार बंधु श्री रमेश जी राठौर, सतेंद्र जी ,कुलदीप जी का फूलमाला ओर श्रीफल,पैन ओर डायरी देकर सम्मान किया

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ