विदिशा| पूरे देश में फैली कोरोना महामारी में कई लोगों के परिवार उजड़ गए हैं! कई लोग बेसहारा और असहाय हैं ज्यादा बस्ती में लोग खाने पीने की की सामग्री लेने में भी असमर्थ हैं ऐसे ही सब्जी का ठेला लगाकर तीन बच्चे पालने वाली गुड्डी बाई को रोते रात 9:00 बजे कोरोना वॉलिंटियर नमन जैन ने देखा और उनकी खाने-पीने की सामग्री तत्काल आयुष कटारे जी द्वारा करवाई! पूरे देश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण गुड्डी बई भी अपनी सब्जी का ठेला लगाने में असमर्थ थी!आयुष कटारे जी एवं नमन जैन ने गुड्डी बाई को आश्वासन दिया कि कोई भी परेशानी होने पर हमारी टीम से संपर्क कर सकती है टीम हरसंभव मदद करने का प्रयास करेगी! इस वैश्विक महामारी में हमसे भी जितना प्रयास हो सके हमें आगे आकर करना चाहिए जिससे कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति परेशान ना हो सभी को दो वक्त का खाना मिल सके जब भी हमारी टीम को किसी जरूरतमंद सेवा करने का मौका मिलता है तो हम उसके घर तक जाकर जरूरी सामग्री पहुंचाते हैं हमें भी इस वैश्विक महामारी में शासन प्रशासन के साथ काम करना चाहिए तभी हम इस वैश्विक महामारी से अपने देश एवं प्रदेश को बचा पाएंगे
Mau Tv News
रिपोर्ट - राजकुमार विश्वकर्मा (विदिशा)
0 टिप्पणियाँ