राम मंदिर निर्माण कार्य में मुस्लिम समाज बढ़ चढ़ कर ले रहा हिस्सा

 




मौ  खबर भिंड जिले के मौ नगर की है जहां राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रहे चंदे में आए दिन मुस्लिम समाज बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है, आपको बता दें की जहां एक ओर लोग  जाति-धर्म के नाम  बंटे हुए हैं तो वही दूसरी ओर मौ नगर में लोग हिन्दू मुस्लिम के जाति पाति को भूलकर एक दूसरे के कदम से कदम मिलाकर चल रहे है

मौ नगर के पूर्व मंडी अध्यक्ष सज्जन सिंह यादव जी ने बताया की जब हमारी टीम राम मंदिर निर्माण को लेकर चंदा इकठ्ठा कर रही थी तो जब हमारी टीम मुस्लिम भाइयों के पास पहुंची तो महबूब खान, इख्लाख खां, अंसारी भाई जी, एवं कल्लू भाई आदि ने राम मंदिर के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए अपनी स्वेछा अनुसार दान दिया जिसकी हर तरफ प्रसंशा की जा रही है।

MauTv News

मौ से kd yadav की रिपोर्ट


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ